नव नियुक्त राज्य मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि का ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन भारत ने किया अभिनंदन
इको टूरिज्म को मिलेगा नया आयाम, गांव-गांव विकसित होंगे होम स्टे: जमदग्नि

देहरादून। उत्तराखंड सरकार में नव नियुक्त राज्य मंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि का ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन भारत के प्रतिनिधिमंडल ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अनूप प्रकाश भारद्वाज के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर राज्य मंत्री जमदग्नि ने कहा कि उन्हें जो इको टूरिज्म का दायित्व मिला है, उसका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक आकर्षक एवं सुंदर स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। “हमारा प्रयास रहेगा कि गांवों में होम स्टे और गेस्ट हाउस की सुविधाएं विकसित हों, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन पर अंकुश लगे,” उन्होंने कहा।

राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि वे उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति से भली-भांति परिचित हैं और पर्यटन के माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य निरंतर करते रहेंगे।

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट अनूप प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि ओम प्रकाश जमदग्नि के रूप में राज्य को एक अनुभवी व दूरदर्शी मंत्री मिला है। “आशा है कि अब चारधाम यात्रा से इतर प्रदेश में वर्ष भर पर्यटन गतिविधियां चलेंगी, जिससे राजस्व में वृद्धि होगी और प्रदेश का समग्र विकास होगा,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री हिमांशु सैनी, जिला अध्यक्ष सुधांशु जोशी, रैंकर्स न्यूज के मैनेजिंग डायरेक्टर रजत अग्रवाल, सीनियर कैमरा परसन सुदेश सिंह रावत, प्रदेश समन्वयक अखिलेश कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंशुल गोयल और हिमांशु सरीन एडवोकेट भी मौजूद रहे।

By admin

You missed