किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने फसल बीमा के क्लेम के लिए कृषि मंत्री गणेश जोशी का जताया आभार।

देहरादून, 04 अप्रैल। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी से नैनबाग क्षेत्र के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में उनसे मुलाकात की। इस दौरान नैनबाग क्षेत्र के किसानों ने फसल बीमा के क्लेम पर त्वरित संज्ञान लेने तथा नैनबाग क्षेत्र के किसानों का सेब के फसल बीमा का वर्ष 2023- 24 फसल बीमा के क्लेम मिलने पर कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार जताया।
किसानों ने कहा कि कृषि मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों से उनका फसल बीमा क्लेम का भुगतान संभव हो पाया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार प्रकट किया। कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर है और उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस अवसर पर नरेश पंवार, मुन्ना सिंह पंवार, बलबीर राणा,राहुल शाह आदि उपस्थित रहे।

By admin

You missed